Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes mar month teacher and student aur patni and pati - Sabguru News
होम Humor लाजो और रानी बातें करते जा रही थीं

लाजो और रानी बातें करते जा रही थीं

0
लाजो और रानी बातें करते जा रही थीं
funny jokes apr month girl and boy aur Husband and wife
funny jokes mar month teacher and student aur patni and pati
funny jokes mar month teacher and student aur patni and pati

दो औरतें बातें करते जा रही थीं…
.
पहली – पता है, अपने गांव के सरपंच कोमा में चले गए।
.
दूसरी – हां बहन, पैसे वाले तो कहीं भी जा सकते हैं…!

==================================

बेटा – पापा एक बात बोलूं…
.
पापा – हां बोल…
.
बेटा – फेसबुक पर मेरे 10 फेक आईडी हैं।
.
पापा – हरामखोर मुझे क्यों बता रहा है?
.
बेटा – आप जिस पूजा शर्मा को 10 दिन से चाय पे बुला रहे हो, वो मैं ही हूं।
.
फिर क्या, दे थप्पड़… दे थप्पड़…!!!

==================================

चार दोस्त होटल में खाना खाने के बाद बिल देने को लेकर आपस में उलझ पड़े…
.
आखिर में तय हुआ कि जो होटल का चक्कर लगाकर
सबसे पहले आएगा, वो बिल देगा।
.
मैनेजर ने सीटी बजाई, चारों भाग पड़े…
.
10 दिन हो गए, बेचारा मैनेजर आज भी उनके
आने का इंतजार कर रहा है…!

==================================

महिला – सेठ जी लाल मिर्च देना…
.
सेठ (नौकर से) – हरी मिर्च दे जल्दी…
.
महिला – सेठ जी, लाल मिर्च चाहिए…
.
सेठ – हरी मिर्च देना जल्दी…
.
महिला (गुस्से में) – अबे पागल हो गया है क्या सेठ। लाल मिर्च मांग रही हूं लाल…
.
सेठ – बहन जी, ठंड रखो ठंड। लाल मिर्च ही दूंगा, हरी तो मेरे नौकर का नाम है!

==================================

मास्टर जी – इतने दिन से कहां थे?
.
छात्र – बर्ड फ्लू हो गया था!
.
मास्टर जी – पर ये तो बर्ड में होता है, इंसानों में नहीं।
.
छात्र – इंसान समझा ही कहां है आपने…?
रोज तो मुर्गा बना देते हैं…!!!

==================================

एक सहेली ने दूसरी सहेली से कहा – मेरे पति मुझे बहुत प्यार करते हैं,
कहते हैं कि तुम ही सात जन्मों तक मेरी पत्नी रहो।
.
.
दूसरी सहेली बोली – ये मर्द ऐसे ही होते हैं,
सातवें जन्म से आगे के लिए किसी और को बोल रखा होगा…!!!

==================================

मास्टर जी – बच्चों जानते हो, हमारी आने वाली पीढ़ी
बाघ और शेर नहीं देख पाएगी!
.
पप्पू – अरे सर! तो हम क्या करें…?
.
हमने भी तो डायनासोर नहीं देखे हैं,
पर कभी शिकायत की हो तो बताओ!

==================================