Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दूसरी बार टला फाल्कन- 9 रॉकेट का प्रक्षेपण - Sabguru News
होम World Asia News दूसरी बार टला फाल्कन- 9 रॉकेट का प्रक्षेपण

दूसरी बार टला फाल्कन- 9 रॉकेट का प्रक्षेपण

0
दूसरी बार टला फाल्कन- 9 रॉकेट का प्रक्षेपण
Falcon - 9 rocket launch canceled for the second time
Falcon - 9 rocket launch canceled for the second time
Falcon – 9 rocket launch canceled for the second time

कैलिफोर्निया। अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स ने 60 स्टारलिंक उपग्रहों को लेकर जाने वाले फाल्कन-9 वाहक रॉकेट का प्रक्षेपण दो दिन में दूसरी बार रद्द कर दिया है।

स्पेसएक्स ने सोमवार को ट्विटर पर कहा, रिकवरी क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण और प्रक्षेपण के पहले की जांच के लिए अतिरिक्त समय देने के वास्ते अब एलसी-39ए से अंतरराष्ट्रीय समयानुसार मंगलवार को मध्यरात्रि के बाद 12:53 बजे फाल्कन रॉकेट का प्रक्षेपण किया जायेगा। रॉकेट के प्रक्षेपण में रविवार को अनिर्दिष्ट कारणों से देरी हुई थी।

फाल्कन 9 रॉकेट के फ्लोरिडा में केप कैनावेरल (कैनेडी) वायु सेना स्टेशन से उड़ान भरने की संभावना है।

मिशन का लक्ष्य 60 स्टारलिंक उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करना है। यदि यह अपने अगले लॉन्च में सफल होता है, तो यह स्पेसएक्स के ब्रॉडबैंड रिले उपग्रहों के बेड़े में 1,200 से अधिक का विस्तार करेगा जिनमें से कुछ प्रोटोटाइप हैं जो अब सेवा में नहीं हैं।

स्टारलिंक परियोजना दुनिया भर में किफायती ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करना चाहती है।