अजमेर। अजमेर की रहने वाली साठ वर्षीय महिला की पूरी किडनी ही स्टोन बन गई। यह सुनने में जितना असामान्य लगता है वास्तव में ऐसा ही हुआ।
मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के पथरी, प्रोस्टेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष कुमार धाकड़ ने अत्यन्त जटिल ऑपरेशन कर महिला की किडनी को सुरक्षित रखते हुए करीब एक सौ स्टोन निकाल दिए। महिला को प्रदेश के अन्य चिकित्सा संस्थानों ने किडनी ही निकालना जरूरी बताया था। महिला अब स्वस्थ है उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दी जा चुकी है।
यूरोलॉजिस्ट डॉ संतोष धाकड़ ने बताया कि महिला दायी किडनी में स्टोन से पीड़ित थी। स्टोन का दर्द बहुत ही गंभीर और असहनीय होता था। महिला ने प्रदेश के अन्य चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सकों से परामर्श किया। चिकित्सकों ने जांच कर बताया कि किडनी में कुछ नहीं बचा है। स्टोन ही स्टोन हैं। पूरी किडनी स्टोन बॉक्स बन गई है, उन्हें तो किडनी ही निकलवानी पड़ेगी।
डॉ धाकड़ ने बताया महिला मित्तल हॉस्पिटल अजमेर पहुंची तो जांच के बाद इस जटिल ऑपरेशन को करने का जोखिम लेना स्वीकार किया गया। महिला के 5 सेंटीमीटर का चीरा लगाकर किडनी से सभी स्टोन एक एक कर निकाल दिए गए। इस ऑपरेशन में करीब 3 घंटे का समय लगा। महिला को तीन दिन बाद छुट्टी दे दी गई। अभी जब महिला फोलोअप में जांच के लिए हॉस्पिटल पहुंची तो वह स्वस्थ और प्रसन्न थी।
डॉ धाकड़ ने बताया कि किडनी में स्टोन की समस्या का यूं तो कोई स्पष्ट कारण नहीं होता पर हां खानपान का उचित ध्यान नहीं रखनेए पानी कम पीने या ब्लड में अशुद्धि होने से ऐसा संभव होता है। उन्होंने बताया कि महिला के किडनी पूरी तरह से स्टोन से भरी हुई थी। यूं समझों कि किडनी ही स्टोन की हो गई थी। महिला का ऑपरेशन सफल होने और उनकी किडनी सुरक्षित बचाए जाने की उन्हें भी काफी खुशी है।
सामान्य सलाह, हाइड्रेशन का रखें ध्यान
डॉ धाकड़ ने सलाह दी कि प्रत्येक व्यक्ति को हाइड्रेशन का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि लोग दिन में कम से कम तीन से साढ़े तीन लीटर पानी जरूरी तौर पर पीएं। अपने शरीर में पानी की उपयुक्त मात्रा बनाए रखें। उन्होंने बताया कि किडनी में स्टोन का बनना एक तरह से ऐसे है कि अशुद्धि तो किडनी में जमा रह जाती है और पानीए पसीने के रूप में निकल जाता है। अंततः स्टोन की शिकायत होने लगती है। लिहाजा दिन में पर्याप्त पानी पीते रहें जिससे सात से आठ बार पेशाब लगे।