चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर एक व्यक्ति की हत्या के पांच आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी फरार है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल ने पत्रकारों को बताया कि गत चार मार्च को क्षेत्र के ढोरिया चौराहा के समीप पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था जिसकी पहचान क्षेत्र के ही घटेरा गांव निवासी बबलू उर्फ उदयसिंह रावत के रुप में हुई।
थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने जांच के दौरान पाया कि मृतक को अंतिम बार गांव के ही उसके रिश्तेदार फतहसिंह रावत के साथ देखा गया जो समीप के गांव अमराना में रह रहा था। घटना से पहले उसके साथ गांव में ही रह रहे चार पांच अन्य रिश्तेदार भी साथ थे।
इस पर पुलिस ने फतहसिंह की तलाश की लेकिन वह फरार हो गया जबकि कालुसिंह रावत, बबलू रावत, गोपालसिंह रावत, तेजसिंह रावत व अर्जुन सिंह रावत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बताया कि घटना के दिन मृतक स्वयं हथकड़ शराब लेकर आया और अमराना स्थित एक खेत पर बनी झोपड़ी में बैठकर हम सबने शराब पी थी।
इसी दौरान फतहसिंह द्वारा छोड़ी हुई दूसरी पत्नी सुंदरबाई के फोटो मृतक के मोबाईल में फतहसिंह ने देख लिए तो विवाद हो गया और सबने बबलू के साथ लात घूंसों से जमकर मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई।
मौत के बाद शव को मोटरसाइकिल पर डालकर ढोरिया चौराहे पर फेंक आए। फरार मुख्य आरोपी फतहसिंह के तीन पत्नियां है जिनमें से सुंदरबाई को उसने छोड़ दिया था और उसी के साथ मृतक के अवैध संबंध होने के चलते हत्या की गई। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।