Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मिताली राज 10000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बनी - Sabguru News
होम Sports Cricket मिताली राज 10000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बनी

मिताली राज 10000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बनी

0
मिताली राज 10000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बनी
Mithali Raj became the first Indian female batsman to score 10000 runs
Mithali Raj became the first Indian female batsman to score 10000 runs
Mithali Raj became the first Indian female batsman to score 10000 runs

लखनऊ। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एकदिवसीय कप्तान मिताली राज ने आज इतिहास रच दिया। मिताली 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी और भारत की एकमात्र महिला क्रिकेटर बन गईं। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे वन-डे के दौरान उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया।

मिताली ने भारत की ओर से जून 1999 में वन-डे के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 51.00 की औसत से 663 रन, वनडे में 212 मैचों में 50.53 की औसत से 6,974 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाए हैं। मिताली ने अपने करियर में रिकॉर्ड 75 अर्धशतक और आठ शतक जमाए हैं। इनमें से 54 अर्धशतक और सात शतक उन्होंने वन-डे में आए। टेस्ट मैचों में उन्होंने एकमात्र शतक (214 रन) इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में टॉटन में बनाया था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की वन-डे सीरीज की शुरुआत से पहले मिताली को दस हजार रन पूरे करने के लिए 85 रन की जरूरत थी। पहले वनडे में उन्होंने 50 रन बनाए थे। दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला। तीसरे वन-डे में आज 50 गेंद में 36 रन बनाकर वह आउट हुईं।

यानी 10 हजार एक रन बनते ही उनकी पारी का भी अंत हो गया।