Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गुजरात के तीन और महानगरों में भाजपा ने नए मेयरों के नाम घोषित किए - Sabguru News
होम Gujarat Ahmedabad गुजरात के तीन और महानगरों में भाजपा ने नए मेयरों के नाम घोषित किए

गुजरात के तीन और महानगरों में भाजपा ने नए मेयरों के नाम घोषित किए

0
गुजरात के तीन और महानगरों में भाजपा ने नए मेयरों के नाम घोषित किए
BJP announces names of new mayors in three more metros of Gujarat
BJP announces names of new mayors in three more metros of Gujarat
BJP announces names of new mayors in three more metros of Gujarat

गांधीनगर। गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने आज तीन और महानगरों जामनगर, राजकोट और सूरत के मेयरों के नाम की घोषणा की।

गत 21 फरवरी को राज्य की कुल आठ में से छह महानगरपालिकाओं के चुनाव में भारी जीत के बाद इनमे से तीन अहमदाबाद, वडोदरा और भावनगर के इन शहरी निकायों के नए मेयर तथा अन्य पदधारकों की भाजपा ने गत 10 मार्च को घोषणा की थी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल के गृह नगर सूरत के मनपा के लिए हेमालीबेन बोघावाला को मेयर, दिनेश जोधानी को उपमेयर, परेश पटेल को स्थायी समिति का अध्यक्ष, विनोद पटेल को सचेतक और अमितसिंह राजपूत को सदन में सत्तारूढ़ दल का नेता बनाया गया है।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के गृह नगर राजकोट की मनपा के लिए प्रदीप डव को मेयर, दर्शिता शाह को उपमेयर, पुष्कर पटेल को स्थायी समिति का अध्यक्ष, सरेंद्रसिंह वाला को सचेतक और विनुभाई धावा को सदन में सत्तारूढ़ दल का नेता बनाया गया है।

जामनगर मनपा के लिए बीनाबेन कोठारी को मेयर, तपन परमार को उपमेयर, मनीष कटारिया को स्थायी समिति का अध्यक्ष, कुसुमबेन पंड्या को सचेतक और केतन गोसराणी को सदन में सत्तारूढ़ दल का नेता बनाया गया है।

इससे पहले राज्य की सबसे बड़ी मनपा अहमदाबाद के लिए किरीट परमार, वडोदरा में केयूर रोकड़िया और भावनगर में कीर्तिबेन दानीधारिया को मेयर बनाया गया था।

उक्त सभी छह मनपा में पहले भी भाजपा ही सत्तारूढ़ थी पर इस बार और बड़ी जीत उसे हासिल हुई है। दो अन्य मनपा गांधीनगर और जूनागढ़ में जहां चुनाव बाद में होंगे, में भी भाजपा ही सत्ता में है।