बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल स्थित नगर परिषद के नौ भाजपा पार्षदों ने अध्यक्ष की कथित कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर आज रात्रि अपना इस्तीफा सौंप दिया।
पानसेमल के वार्ड क्रमांक 2, 4, 6, 7, 8, 9, 12 , 13 व 14 के भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने आज भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी शुक्ला और उनके पति तथा प्रतिनिधि लोकेश शुक्ला द्वारा कथित तौर पर उनकी उपेक्षा करने तथा पानसेमल में विकास कार्य न करा पाने व अन्य कारणों से असंतुष्ट होकर अपना इस्तीफा सौंप दिया।
पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया कि नगर परिषद अध्यक्ष के पति तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी मिलीभगत कर किसी भी कार्य की जानकारी नहीं प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के शेष 5 पार्षद भी शीघ्र ही अपना इस्तीफा सौंप देंगे।
दूसरी ओर भाजपा के पानसेमल मंडल अध्यक्ष सचिन चौहान ने कहा कि यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है और असंतुष्ट पार्षदों को समझाइश देकर मना लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि आज रात्रि इस्तीफा सौंपने की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों को प्रदान कर मार्गदर्शन मांगा गया है।
पंद्रह पार्षदों की नगर परिषद में से 14 भाजपा के हैं। नगर परिषद अध्यक्ष और उनके पति की कार्यप्रणाली को लेकर परिषद के गठन के समय से ही तालमेल का अभाव देखा गया है।