Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महिलाओं और बच्चों को की कुपोषण से बचने की जानकारी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer महिलाओं और बच्चों को की कुपोषण से बचने की जानकारी

महिलाओं और बच्चों को की कुपोषण से बचने की जानकारी

0
महिलाओं और बच्चों को की कुपोषण से बचने की जानकारी

अजमेर। ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्था हिन्दुस्तान जिंक के वित्तीय सहयोग से खुशी परियोजना 190 आंगनबाडी केन्द्रों पर चलाई जा रही है। महिलाओं और बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए सकारात्मक भटकाव चूल्हा सत्र 13 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन पांच आंगनबाडी केन्द्रों पर किया जा रहा है। इनमें भगवानगंज 1, हनुमाननगर, भजनगंज 2, चाणक्य चौक, श्रंगार चंवरी शामिल है।

खुशी परियोजना में विषय विशेषज्ञ स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण से स्नेहलता सिसोदिया, अनुप्रिया प्रजापति, डोली ने महिलाओं व बच्चों को 13 दिन चलने वाले बच्चों का वजन, ग्रोथ चार्ट पर चर्चा, ग्रेडिंग विकास, निगरानी पर चर्चा प्रश्नोत्तर, कुपोषण की रोकथाम, पूरक भोजन, स्तनपान, टीकाकरण का महत्व, परिवार नियोजन, मलेरिया पर चर्चा, प्रतिभागियों द्वारा 12 दिनों की पुनरावृति के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद बीना टांक ने ​किया। उन्होंने महिलाओं को खाने की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी। इस पीडीएच कार्यक्रम में चंद्रकला, सरिता, राजकमारी, विमला आदि गणमान्य महिलाएं भी मौजूद रहीं।