अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले में सोमवार को फुलेरा दूज के अभुज सावे पर शादियों की धूम रहेगी।
कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सरकारी नियमों की बाध्यता के कारण सीमित संख्या वाली शादियां होने के बावजूद जिले में एक हजार से ज्यादा शादियां होना बताया जा रहा है। अजमेर शहर एवं उपखंड कार्यालयों पर शादियों की सूचना तथा सरकारी मंजूरी के आवेदनों से यह आंकड़ा निकलकर सामने आ रहा है। अभुज सावों में शुभ कार्य किए जाने की परंपरा है और बिना मुहुर्त के वैवाहिक आयोजन किए जाते हैं।
जानकारों के मुताबिक कल फुलेरा दूज के बाद अगले माह अप्रैल की 25 तारीख को पहला सावा आएगा। इस बीच मलमास हो जाने से एक महीने तक शुभ कार्य भी नहीं होंगे। आज इस साल की मीन सक्रांति होने से मलमास का आगाज हो गया है लेकिन कल फुलेरा दूज के अभुज सावे के चलते शुभ विवाह व अन्य मांगलिक कार्यक्रम किए जा सकते हैं।
उसके बाद होलाष्टक, होली का त्योहार, शीतला सप्तमी, गणगौर जैसे पारंपरिक कार्यक्रमों की भी प्रदेशभर में धूम रहेगी। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार आज सायं सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर गया है इसलिए अब शुभ कार्य वर्जित रहेंगे लेकिन कल फुलेरा दूज का सावा वैवाहिक कार्यों के लिए सर्वोच्च है।