Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
vinayaka chaturthi kab hai ur iski pooja kese ki jaati hai - Sabguru News
होम Latest news विनायक चतुर्थी मार्च 2021 तिथि और पूजा

विनायक चतुर्थी मार्च 2021 तिथि और पूजा

0
विनायक चतुर्थी मार्च 2021 तिथि और पूजा
Ganesh chaturthi 2021

विनायक चतुर्थी मार्च 2021: प्रत्येक चंद्र माह में दो चतुर्थी-तिथि होती है। हिंदू कैलेंडर के हिसाब से चतुर्थी-तिथि भगवान श्री गणेश की है। अमावस्या के ठीक बाद चतुर्थी या शुक्ल पक्ष के दौरान नया चंद्रमा विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। हालांकि सबसे महत्वपूर्ण विनायक चतुर्थी भाद्रपद माह में ही पड़ती है।

Ganesh chaturthi 2021

इसे गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस दिन को पूरी दुनिया में हिंदुओं द्वारा भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।

विनायक चतुर्थी को वरद विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। वरद का अर्थ है “परमेश्वर से किसी भी इच्छा को पूरा करने के लिए पूछना“। इस दिन भगवान गणेश के भक्त शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर व्रत का पालन करते हैं।

विनायक चतुर्थी मार्च 2021 तिथि

विनायक चतुर्थी भगवान गणेश की मासिक जन्म तिथि का स्मरण करती है। इस माह विनायक चतुर्थी 17 मार्च 2021, बुधवार को मनाई जाएगी।

फाल्गुन, शुक्ल चतुर्थी तिथि 20:58, 16 मार्च से शुरू होकर 23:28 मार्च, 17 मार्च को समाप्त हो रही है।

विनायक चतुर्थी मार्च 2021 पूजा मुहूर्त

हिंदू कैलेंडर के अनुसार विनायक चतुर्थी पर गणेश पूजा दोपहर के समय की जाती है जो दोपहर के समय होती है। 17 मार्च, 2021 को पूजा शुभ मुहूर्त सुबह 11:17 से 01:42 बजे (02 घंटे 24 मिनट) के बीच है।

विनायक चतुर्थी 2021 महत्व

भगवान गणेश को व्यापक रूप से बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है और पारंपरिक रूप से किसी भी नए उद्यम की शुरुआत या यात्रा की शुरुआत में लागू किया जाता है।

इस दिन भक्त पंचामृत, चंदन का पेस्ट, फूल (लाल गुड़हल या कोई अन्य पुष्प), दुर्वा घास, कुमकुमा, अगरबत्ती और धोप आदि चढ़ाकर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं।

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता (जिसका अर्थ है जो बाधाओं को दूर करता है) के नाम से जाना जाता है। इसलिए भक्त इस व्रत का पालन करते हैं और भगवान गणेश की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेने के लिए और अपने जीवन की सभी बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए इसकी पूजा और व्रत किया जाता है।