मुंबई। वैश्विक स्तर पर सभी मुख्य सूचकांकों में जारी वृद्धि के बावजूद बैंकिंग समूह की कंपनियों में सप्ताह के दूसरे दिन भी हुई भारी बिकवाली से घरेलू स्तर पर मंगलवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स 31.12 अंक की गिरावट लेकर 50,363.96 अंक पर और निफ़्टी 19.05 अंक घटकर 14,910.45 अंक पर बंद हुआ।
गत दिवस के मुकाबले बीएसई का सेंसेक्स हालांकि 213 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.60 अंक की बढ़त के साथ खुला लेकिन बैंकिंग समूह की कंपनियों में हुई भारी बिकवाली से सेंसेक्स और निफ़्टी गिरावट के साथ बंद हुए।
दिग्गज कंपनियों, मझोली तथा छोटी कंपनियों में हुई लिवाली से बीएसई का मिडकैप 0.40 प्रतिशत बढ़कर 20,510.37 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 21,162.50 अंक पर पहुँच गया। इस दौरान बैंकिंग समूह की कंपनियों में पिछले दिवस से भी अधिक 407.5 अंक की भारी गिरावट दर्ज की गई जबकि सूचना प्रौद्योगिकी समूह की कंपनियों में इस दौरान 355.06 अंकों का उछाल देखा गया।
बीएसई में आज कुल 3138 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमे से 1466 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 1497 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुये जबकि शेष 175 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 213 अंकों की बढ़ोतरी लेकर 50,608.42 अंक पर खुला और दोपहर बाद 50,857.98 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 50,395.08 अंक के मुकाबले 0.06 प्रतिशत यानी 31.12 अंक घटकर 50,363.96 अंक पर बंद हुआ।
एनएसई का निफ्टी भी 66.60 अंकों की बढ़त के साथ 14,996.10 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 15,051.60 अंक जबकि न्यूनतम स्तर 14,890.50 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 0.13 प्रतिशत यानी 19.05 अंक की गिरावट लेकर 14,910.45 पर बंद हुआ। निफ्टी की 20 कंपनियों के शेयर चढ़े और 29 के लाल निशान में रहे जबकि एक कंपनी के शेयरों में कोई घटबढ़ नहीं हुई।
वैश्विक स्तर पर यूरोप और एशिया के सभी मुख्य सूचकांकों में इस दौरान बढ़ोतरी दर्ज की गई। एशिया में जापान का निक्की 0.52 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 0.67 प्रतिशत और चीन का शंघाई कम्पोजिट सर्वाधिक 0.78 प्रतिशत चढ़ा। वही यूरोप में ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.53 प्रतिशत और जर्मनी के डैक्स में भी 0.51 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।
बीएसई में सेंसेक्स के एशियन पेंट में सर्वाधिक 4.87 प्रतिशत, डॉरेड्डी में 2.44, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 1.48, एचसीएल टेक में 1.43, टीसीएस में 1.38, अल्ट्रा सीमेंट में 1.32, आईटीसी में 1.27, भारती एयरटेल में 1.25, मारुती में 0.89, इनफ़ोसिस में 0.81, टाइटन में 0.77, ओएनजीसी में 0.70, बजाज फाइनेंस में 0.52, टेक महिंद्रा में 0.18 और पावरग्रिड में 0.07 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।
वही एलटी में सर्वाधिक 1.56 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 1.38, स्टेट बैंक में 1.37, एचडीएफ़सी बैंक में 1.07, एचडीएफ़सी में 0.96, एक्सिस बैंक में 0.95, कोटक बैंक में 0.78, बजाज फिनसर्व में 0.75, एनटीपीसी में 0.72, सनफार्मा में 0.55, नेस्ले इंडिया में 0.45, रिलाइंस में 0.39, इंडसइंड बैंक में 0.31, बजाज ऑटो में 0.29 और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।