Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कानून सरकार की विफलता लचर कानून व्यवस्था है : सतीश पूनियां - Sabguru News
होम Headlines कानून सरकार की विफलता लचर कानून व्यवस्था है : सतीश पूनियां

कानून सरकार की विफलता लचर कानून व्यवस्था है : सतीश पूनियां

0
कानून सरकार की विफलता लचर कानून व्यवस्था है : सतीश पूनियां

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार की विफलता एवं आज के हालात में सबसे बड़ी चिंताजनक स्थिति लचर कानून व्यवस्था है।

डा पूनियां ने आज यहां मीड़िया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में छह लाख 14 हजार मुकदमे दर्ज होना यह एक बानगी है, 80 हजार मुकदमे केवल महिला अपराधों के दर्ज होना और उसमें भी 12 हजार मुकदमे दुष्कर्म, गैंगरेप जैसी घटनाओं के दर्ज होना, इस सरकार के लिए इससे बड़ी शर्मनाक बात और क्या हो सकती है।

डाॅ. पूनियां ने कहा कि झालावाड़, कोटा, अजमेर, टोंक सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों की घटनाओं ने हम सबको झकझोर दिया है। कोटा सम्भाग में एक नाबालिग बच्ची से दरिंदगी का मामला हो, जयपुर के थानों का मामला हो या अन्य जिलों की घटनाएं प्रदेश में कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। थानों में एफआईआर दर्ज कराने जाने वाली महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर पार्टी ने पूरे प्रदेशभर में हल्ला बोल के कार्यक्रम आयोजित किए हैं, प्रदेशभर के सभी उपखण्डों पर ये प्रदर्शन हो चुके हैं और आज राजधानी जयपुर में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल के माध्यम से गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। महिला सुरक्षा के मामलों को लेकर मैंने केन्द्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर संज्ञान लेने का आग्रह किया है।