अजमेर। राजस्थान लोकसेवा आयोग ने लंबी प्रतीक्षा के बाद आज राजस्थान प्रशासनिक सेवा(आरएएस) मुख्य परीक्षा 2018 के दूसरे चरण की तारीखों का भी ऐलान कर दिया।
आयोग के सचिव शुभम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधिनस्थ सेवाएं संयुक्त परीक्षा 2018 के लिए दूसरे चरण के साक्षात्कार 31 मार्च से सात मई के बीच आयोजित होंगे जिसमें 1709 अभ्यर्थी साक्षात्कार दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को साक्षात्कार के दौरान मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे और कोरोना गाइडलाइन नियमों की सख्ती से पालना करनी होगी।
लोकसेवा आयोग ने पहले चरण के साक्षात्कार के लिए 22 से 26 मार्च के बीच की तारीख तय की है जिसमें 300 अभ्यर्थी साक्षात्कार दे सकेंगे। इस तरह दो चरणों में 2009 अभ्यर्थी साक्षात्कार के दौर से निकल सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि आयोग ने 1050 पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की थी। उसके बाद कोरोना काल और कानूनी दाओं पेचों के बीच मामला लटका रहा और अब साक्षात्कार की तिथियां घोषित होने के बाद इस बात की संभावनाएं बढ़ गई है कि प्रदेश को एक हजार से ज्यादा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मिल सकेंगे।