नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालयों में तदर्थ शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने का मामला गुरुवार को लोकसभा में उठा सरकार से इन अध्यापकों को तत्काल वेतन देने की मांग की गयी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुव्रत पाठक ने शून्यकाल में यह मामला उठाया और कहा कि विश्वविद्यालय में तदर्थ रूप से काम कर रहे अध्यापकों को कई माह से वेतन नहीं मिल रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गयी है। इससे उनके परिवार को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है और उनकी स्थिति खराब ही नहीं बल्कि विश्वविद्याजलय में शिक्षण का कार्य भी प्रभावित हो रहा है इसलिए उन्हें ततकल वेतन दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में कई स्तरों पर नियमों का उल्लंघन हो रहा है और इसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि वहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए जो कोटा होता है उसका पालन भी विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं कर रहा है।