नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जीवीएल नरसिम्हा राव ने शुक्रवार को राज्यसभा में मसाला निर्यातकों को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए सरकार से हेल्प डेस्क बनाने की मांग की।
नरसिम्हा राव ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि देश से बड़े पैमाने पर मसालों का निर्यात किया जाता है लेकिन कई बार निर्यातकों को विवाद का सामना करना पड़ता है। श्रीलंका में हल्दी का निर्यात किया गया था लेकिन वह विवाद में फंस गया है। इसी तरह से मैक्सिको में मिर्च का निर्यात किया जाता है। उन्होंने वाणिज्य और विदेश मंत्रालय से हेल्प डेस्क स्थापित करने की मांग की ताकि निर्यातकों की मदद की जा सके।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाना चाहती है और इसके लिए कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा दिया जा रहा है। पिछले साल मिर्च के निर्यात में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि भी हुयी है।
बीजू जनता दल के सुजीत कुमार ने शून्यकाल के दौरान ही कैंसर की दवाओं पर करों को घटाने की मांग की और कहा महंगी दवाओं के कारण गरीब लोगों को आर्थिक समस्यायों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कैंसर की दवाओं पर वस्तु एवं सेवा कर शुल्क कम करने पर जोर दिया ताकि दवाएं सस्ती हो सके।