अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के सरवाड़ में परवान पर चल रहे ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती सरवाड़ी के सालाना उर्स के मौके पर आज जुम्मे की नमाज अदा की गई।
नमाज में हजारों अकीदतमंदों ने पूरी शिद्दत के साथ नमाज अदा कर दुआ की। इस दौरान सरवाड़ दरगाह प्रबंधन कमेटी, प्रशासन व पुलिस प्रशासन तथा नगरपालिका ने जायरीनों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं बनाई। सरवाड़ दरगाह के सदर मोहम्मद युसुफ ने बताया कि सरवाड़ दरगाह पर उर्स कोरोना गाइडलाइन के साथ चल रहा है और इस दौरान सभी से नियमों की पालना कराने की पूरी पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज सायं अजमेर दरगाह शरीफ अंजुमन की ओर से मजार शरीफ पर गाजे बाजे के साथ चादर पेश की जाएगी। चादर का जुलूस पूरी शानौ शौकत के साथ निकाला जाएगा और अजमेर अंजुमन के पदाधिकारी मजार शरीफ पर चादर पेश करेंगे।
सदर के अनुसार कल सुबह ग्यारह बजे छठी के कुल की रस्म अदा की जाएगी और इस दौरान गुस्ल का कार्यक्रम होगा और 23 मार्च को नबी का कुल (बड़ा कुल) के साथ उर्स का विधिवत समापन हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सरवाड़ स्थित फखरुद्दीन चिश्ती, अजमेर स्थित महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के बड़े साहबजादे है और उनकी दरगाह सरवाड़ में है जहां इन दिनों हजारों अकीदतमंदों की मौजूदगी में सालाना उर्स चल रहा है। उर्स के चलते कस्बे में रौनक बरकरार है।