अजमेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजमेर महानगर की पंचशील में लगने वाली महावीर प्रौढ शाखा का वार्षिकोत्सव मनकामेश्वर महादेवर मंदिर के मैदान में शनिवार को आयोजित किया गया।
मुख्य शिक्षक वेद प्रकाश जांगिड ने बताया कि इस मौके पर स्वयसेवकों तथा उनके परिजनों के लिए आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पंचशील की भजन मंडली सदस्य मीना माथुर, मधु जोशी, डोली ने भजनों की सामूहिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान चाणक्य नगर के बौद्धिक प्रमुख एडवोकेट सीमंत भारद्वाज का मार्गदर्शन मिला तथा मयंक भारद्वाज ने शाखा का वार्षिक प्रतिवेदन, विवेक पारीक ने सहगीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डा हरिओम वैद्य थे।
कार्यक्रम में नगर संघचालक अशोक टेवाणी, कन्हैयालाल बीरा, अर्जुनराम जांगिड, यशपाल, केएन ओझा, ब्रजेश माथुर, विजय मौर्य समेत वडी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहीं।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रांजल माथुर प्रथम, नीलम जोशी द्वीय तथा निधि मन्गवानी तृतीय रही। बालक लंगडी टांग प्रतियोगिता में अनुराग माथुर प्रथम, नक्श सेन सैकंड तथा ध्रुव थर्ड रहे। बालक दौड में रिषि शर्मा प्रथम, नियूष टेलर सैकंड तथा आयुष थर्ड इसी तरह उल्टी दौड में राहुल प्रथम, जय सैकंड तथा कृष्णा ने थर्ड स्थान प्राप्त किया। अतिथितियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।