जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने दावा करते हुए कहा है कि पार्टी ने उपचुनावों को लेकर जमीनी तौर पर तैयारी पूरी कर ली हैं और वह अपनी ताकत और संगठन के मजबूत नेटवर्क के बूते प्रदेश में हो रहे तीनों विधानसभा उपचुनाव जीतेगी।
डा पूनियां ने आज यहां उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारे लिए सभी सीटें अनुकूल हैं, क्योंकि जो पंचायतीराज के चुनाव हुए थे, इन सारे ही विधानसभा क्षेत्रों में सरकार के खिलाफ लोगों ने जनादेश और भाजपा को शानदार जीत का आशीर्वाद दिया था।
उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता हर काम को चुनौती के रूप में लेता है, कड़ा परिश्रम करता है। पार्टी ने उपचुनावों को लेकर पहले ही जमीनी तौर पर तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग और रूतबे का लोगों को भय दिखाती है, जिसका पंचायतीराज और निकाय चुनाव में भी सरकार ने भरपूर दुरूपयोग किया, इसके बावजूद इन पर हमारे कार्यकर्ताओं का परिश्रम भारी पड़ेगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस की फूट पर निर्भर नहीं हैं, भाजपा अपनी ताकत और संगठन के मजबूत नेटवर्क के बूते पर सभी सीटें जीतेगी, कांग्रेस का विग्रह और कांग्रेस की फूट, हमें कितना फायदा देगी यह तो अलग बात है, लेकिन कांग्रेस को नुकसान जरूर करेगी।
पूनियां ने कहा कि टिकट के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी हम लोगों ने बहुत पहले शुरू कर दी थी और खासतौर पर सर्वे भी करवाए हैं। साथ ही व्यक्तिगत तौर पर भी पार्टी के प्रमुख लोगों ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से वार्ता कर फीडबैक लिया, वह स्वयं इन विधानसभा क्षेत्रों में जाकर आए हैं।
उसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता, तीनों केन्द्रीय मंत्री, हमारे नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष, ये दो-दो लोग प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में गए, जहां पार्टी के बूथ से लेकर और मण्डल स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद कर रायशुमारी की गई। अब राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह के साथ बैठकर इस बारे में पूरी चर्चा करेंगे, जो जीताऊ उम्मीदवार होगा उसके बारे में विचार किया जाएगा।
एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि राजसमंद में टिकट का चयन कोई कठिन नहीं हैं, क्योंकि पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच में से ही चुनाव लड़ाना है और पार्टी के पास में एक योग्य एवं क्षमतावान और जीतने वाले कार्यकर्ताओं की लम्बी खेप है, उसमें से भी जो भी इक्कीस होगा उसके बारे में विचार करेंगे। बाकी सब लोग मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सुजानगढ़, सहाड़ा एवं राजसमंद विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 17 अप्रैल को उपचुनाव होंगे।