ढाका। बांग्लादेश के फरीदपुर जिला में अलग-अलग सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हुई है।पहली घटना में मधुखली में एक ट्रक तथा एक मिनी बस में टक्कर होने से एक महिला सहित छह लोगों की मौत हो गई। वहीं भानगर राउंडबाउट फ्लाईओवर पर एक मोटरसाइकिल और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।
मधुखली में हुए सड़क हादसों में 10 यात्री घायल भी हुए हैं। पुलिस अधिकारी मोहम्मद रसेल मगुरा ने रविवार को बताया कि ढाका खुलना राजमार्ग पर आज सुबह करीब नौ बजे ट्रक तथा मिनी बसे के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई, जिसके कारण एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अभी तक पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं अपराह्न में करीब तीन बजे एक कार तथा मोटर साइकिल में टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान भानगर के सदर्दी चौधरी कंडा गांव के निवासी शकील खान (20) तथा होग्लाडंगी गांव के निवासी नैमुर रहमान के तौर पर हुई है।