Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान : उप चुनाव के लिए नामांकन 23 मार्च से - Sabguru News
होम Headlines राजस्थान : उप चुनाव के लिए नामांकन 23 मार्च से

राजस्थान : उप चुनाव के लिए नामांकन 23 मार्च से

0
राजस्थान : उप चुनाव के लिए नामांकन 23 मार्च से

जयपुर। राजस्थान में तीन जिलों (राजसमंद, चूरू और भीलवाड़ा) में होने वाले वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को अधिूसचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि उपचुनाव के लिए 27 और 29 मार्च सार्वजनिक अवकाश और 28 को रविवार होने के कारण पांच दिन नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।

गुप्ता ने नामांकन के दौरान उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों से कोरोना दिशा निर्देशों की कड़ाई से पालना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते जहां नामांकन के दौरान प्रत्याशी सहित दो व्यक्ति और दो वाहनों को ही परिसर में आने की अनुमति मिल सकेगी।

उन्होंने बताया कि अंतिम 48 घंटों में चुनाव प्रचार के दौरान भी केवल पांच व्यक्ति ही घर-घर जाकर जनसपंर्क कर सकेंगे। साथ ही सभाओं में भी केंद्र-राज्य सरकार द्वारा कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना करनी होगी।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 31 मार्च को प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी, जबकि तीन अप्रेल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। 17 अप्रेल को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना दो मई को करवाई जाएगी।