Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes mar month boyfriend and girlfriend aur kalu and pappu - Sabguru News
होम Humor टीटी ने गोलू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया…

टीटी ने गोलू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया…

0
टीटी ने गोलू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया…
funny jokes apr month boy and girl aur boy and kajal
funny jokes mar month boyfriend and girlfriend aur kalu and pappu
funny jokes mar month boyfriend and girlfriend aur kalu and pappu

गोलू – भाई तुम्हारे हाथ-पैर कैसे टूट गए…?
.
कालू – लड़की का फोन रिचार्ज कराने के चक्कर में…
.
गोलू – क्यों भाई? रिचार्ज के पैसे नहीं दिए क्या?
.
कालू – अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया था, वो दुकानदार
लड़की का भाई निकला…!!!

==================================

टीचर – तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो…?
.
पप्पू – मम्मी पापा लड़ रहे थे…!!!
.
टीचर – वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए…?
.
पप्पू – मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था…!!!

==================================

पप्पू – यार शादीशुदा लोग अखबार में अपना राशिफल नहीं देखते,

कालू – क्यों?

पप्पू – वो बीवी का चेहरा देखकर ही जान लेते हैं कि
आज का दिन कैसा गुजरेगा…!!!

==================================

कालू – तुम्हारी भैंस की एक आंख तो खराब है,
फिर तुम इसके 25 हजार रुपये क्यों मांग रहे हो…?
.
.
गप्पू – तुम्हे दूध के लिए भैंस चाहिए या
नैन-मटक्का करने के लिए…!!!

==================================

कालू – सुबह जब मेरी आंखें खुलती हैं तो प्रार्थना करता हूं कि
भगवान तुम्हारे जैसी पत्नी सबको दे…!
.
पत्नी (खुशी से झूमते हुए) -सच में…?
.
कालू – हां, सोचता हूं अकेले मैं ही क्यों दुखी रहूं…!!!

==================================

कालू – आपको मुझे देख के लगता है कि पापा घर पर होंगे…!!!
.
मास्टर जी – तुमने कभी कोई नेक काम किया है…?
.
कालू – हां सर, किया है…!
.
मास्टर जी – कौन सा…?
.
कालू – एक बार एक बुजुर्ग आराम से घर जा रहे थे,
मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया…जल्दी पहुंच गए…!

==================================

टीटी ने गोलू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया…
टीटी – टिकट दिखाओ…
.
गोलू – अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं…
.
टीटी – क्या सबूत है…?
.
गोलू – अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है…!!!

==================================

लाजो बच्चे को सुला रही थी

लाजो – सो जा डिप्लोमा सो जा

संता – ओ ताई तू ये बच्चे को डिप्लोमा क्यों कह रही है

लाजो – अरे ये डिप्लोमा ही तो है

संता – कैसे ?

लाजो – हमारी बेटी शहर डिप्लोमा लेने गयी थी
ये लेके आयी इसलिए यही डिप्लोमा है 🙂 🙂

========================================

काजल अपने बॉयफ्रेंड को पापा से मिलाने लायी

काजल – पापा ये लड़का मुझे पसंद है

पापा – क्या तू मेरी बेटी को खुश रखेगा ?

गोलू – हाँ जी मैं पूरी तरह खुश रखूंगा

पापा – मैं कैसे यकीन करूँ ?

गोलू –
.
.
.
.
अरे आप अपनी बेटी से ही पूछ लो
मेरे रूम पे आके कितनी खुश होती थी 🙂 🙂

========================================

गोलू 12 क्लास में दूसरी बार फेल हुआ

पापा – ये कमीना हमारी नाक कटाएगा

गोलू – मेरा मूड खराब मत करो

पापा – कमीने वो वर्मा जी की लड़की को देख…….

गोलू –
.
.
.
.
कहाँ है ? किधर ?
मुझसे तो बोली कि बाहर जा रही हूँ
फिर दे लात और दे घूंसे 🙂 🙂

========================================