Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में रीट परीक्षा स्थगित अब बीस जून को होगी - Sabguru News
होम Career राजस्थान में रीट परीक्षा स्थगित अब बीस जून को होगी

राजस्थान में रीट परीक्षा स्थगित अब बीस जून को होगी

0
राजस्थान में रीट परीक्षा स्थगित अब बीस जून को होगी
Reit exam postponed in Rajasthan now on June 20
Reit exam postponed in Rajasthan now on June 20
Reet exam postponed in Rajasthan now on June 20

जयपुर। राज्य सरकार ने आगामीे 25 अप्रैल को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट) स्थगित कर दी है।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यू) को आरक्षण के तहत आुय सीमा और शैक्षणिक योग्यता में दी गई छूट के बाद भर्तियों में इसका लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री स्तर पर समीक्षा के बाद गठित कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक रीट की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया गया है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष एवं रीट के मुख्य समन्वयक प्रो डी पी जारोली ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट सत्र में विधानसभा में की गई घोषणा की क्रियान्विति के लिए ईडब्ल्यू वर्ग को अवसर दिए जाने के लिए यह परीक्षा स्थगित की गई है और अब यह परीक्षा आगामी 20 जून रविवार को होगी।

उन्होंने बताया कि बोर्ड ईडब्ल्यू वर्ग के अभ्यर्थियों को शीघ्र रीट परीक्षा के लिए आवेदन करने का मौका देगा और इसकी तिथियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल को महावीर जयंती है और उस रीट की परीक्षा नहीं कराने की मांग भी की गई थी और यह मांग विधानसभा में भी उठी थी।