Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एक अप्रैल से आरसीबी से जुड़ेंगे कप्तान विराट कोहली - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru एक अप्रैल से आरसीबी से जुड़ेंगे कप्तान विराट कोहली

एक अप्रैल से आरसीबी से जुड़ेंगे कप्तान विराट कोहली

0
एक अप्रैल से आरसीबी से जुड़ेंगे कप्तान विराट कोहली
Captain Virat Kohli will join RCB from April 1
Captain Virat Kohli will join RCB from April 1
Captain Virat Kohli will join RCB from April 1

बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट टीम एवं राॅयल चैलेंजस बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली चेन्नई में आरसीबी के प्रशिक्षण शिविर शुरू होने के दो दिनों बाद आगामी गुरुवार एक अप्रैल को टीम के साथ जुड़ेंगे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ नौ अप्रैल को आईपीएल के सीजन ओपनिंग मुकाबले समेत आरसीबी यहां अपने शुरुआती तीन मैच खेलेगी।

यह समझा जाता है कि बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) के सुचारू रूप से संचालन के लिए बनाई गई गाइडलांइस के अनुसार विराट को एक हफ्ते के अनिवार्य क्वारंटीन में जाना पड़ सकता है, क्योंकि विराट इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला जीतने के बाद सोमवार को पुणे में बायो बबल से बाहर आ गए थे। विराट इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला से पहले जनवरी अंत से बायो बबल में थे और इंग्लैंड के खिलाफ चारों टेस्ट, पांचों टी-20 और तीनों वनडे मुकाबलों में टीम का हिस्सा थे।

इस बीच सोमवार दोपहर पुणे से चेन्नई पहुंचे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मंगलवार से ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध होंगे, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी सीधा बायो बबल से यहां पहुंचे हैं।

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई द्वारा जारी आईपीएल गाइडलाइंस में बायो-बबल से बायो-बबल में आने वाले खिलाड़ियों को क्वारंटीन से छूट और सीधा प्रशिक्षण में भाग लेने की अनुमति दी गई है। आरसीबी के निदेशक माइक हेसन, सहायक कोच संजय बांगड़, तेज भारतीय गेंदबाज नवदीप सैनी और पूर्व दक्षिण अफ्रीकाई कप्तान एबी डिविलियर्स भी सप्ताह के अंत तक चेन्नई पहुंचेगे।

उल्लेखनीय है कि विराट ने रविवार को इंग्लैंड से आखिरी वनडे मुकाबला जीतने के बाद कोरोना महामारी के कारण चुनौतीपूर्ण माहौल के बीच प्रबंधकों द्वारा शैड्यूलिंग और खिलाड़ियों के एक से दूसरे बायो बबल में जाने की ओर ध्यान देने पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था, भविष्य में शैड्यूलिंग पर गौर करने की जरूरत है, क्योंकि दो या तीन महीने तक बायो बबल में रह कर खेलना बहुत मुश्किल रहने वाला है। हर किसी का मानसिक स्वास्थ्य स्तर एक जैसा नहीं हो सकता। मुझे उम्मीद है कि इन बातों पर चर्चा की जाएगी और भविष्य में चीजों में बदलाव होगा। उल्लेखनीय है कि आरसीबी पिछले आईपीएल सत्र में चौथे स्थान पर रही थी।