जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में हवाई अड्डे पर एक यात्री से आज पन्द्रह लाख रुपए से अधिक का तस्करी का सोना बरामद किया गया।
कस्टम विभाग के अनुसार दुबई से आए एक यात्री की जांच में उसके पास से करीब 347 ग्राम सोना बरामद किया गया। यह सोना रेडियो की बैटरी में छिपा कर रखा था। इस मामले में सीकर जिले में लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र का रहने वाले शाहिद अली को पकड़ लिया गया हैं।
आरोपी के ट्रॉली बैग में रखे रेडियो को खोलकर देखने पर उसमें दो स्टील की बनी दो डिब्बियों में यह सोना भरा हुआ मिला। जिसे कस्टम एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसे यह रेडियो दुबई में एक व्यक्ति ने दिया, जिसे जयपुर हवाई अड्डे के बाहर एक आदमी को देना था।