Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को किया 3-0 से क्लीन स्वीप - Sabguru News
होम Sports Cricket न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को किया 3-0 से क्लीन स्वीप

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को किया 3-0 से क्लीन स्वीप

0
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को किया 3-0 से क्लीन स्वीप
New Zealand sweep Bangladesh 3–0
New Zealand sweep Bangladesh 3–0
New Zealand sweep Bangladesh 3–0

ऑकलैंड। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों मार्टिन गप्टिल (44) और फिन एलेन (71) की आतिशी पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को यहां तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में 65 रन से हरा कर 3-0 से क्लीन स्वीप कर श्रृंखला जीत ली। बारिश के कारण मुकाबला दस ओवर का रहा।

टॉस हारने के बाद पहली बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में चार विकेट पर 144 रन का मजबूत स्कोर बनाया, जिसमें गुप्तिल और एलेन का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जबकि बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 9.3 ओवर में 76 रन पर ही ढेर हो गई। गुप्तिल ने जहां एक चौके और पांच छक्कों की मदद से 19 गेंदों पर 44 तो वहीं एलेन ने दस चौकों और तीन छक्कों के सहारे 29 गेंदों पर 71 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली।

इस पारी के लिए एलेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि ग्लेन फिलिप्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला, जिन्होंने सीरीज में 96 रन बनाए और दो विकेट लिए।

10 ओवर के छोटे मुकाबले के मद्देनजर गुप्तिल और एलेन ने शुरुआत में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। 5.4 ओवर में गुप्तिल के आउट होने से पहले दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। इस वक्त एलेन 41 स्कोर पर थे और गुप्तिल के आउट होने के बाद उन्होंने विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी जारी रखी और 71 रन बना कर मैच के आखिरी यानी 10वें ओवर में तस्कीन अहमद की गेंद पर सब्सिट्यूट खिलाड़ी मेहंदी हसन के हाथों कैच आउट हो गए, हालांकि इस समय टीम तीन विकेट पर 138 रन के साथ मजबूत स्थिति में थी।

न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी धार दिखाई। नतीजतन बांग्लादेश की तरफ से रनों के लिहाज से महज तीन बल्लेबाज ही दोहरे आंकड़े पर पहुंच पाए, जिसमें सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टॉड एस्टल ने 13 रन देकर चार और कप्तान टिम साउदी ने 15 रन देकर तीन, जबकि एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन और ग्लेन फिलिप्स को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।