रानी का बॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया
रानी ने प्रेमी को फोन किया –
मैं कल तुमसे मिलने नहीं आ सकती,
राजू – ठीक है मैं तुम्हारा गिफ्ट किसी और
को दे दूँगा,
रानी फ़ौरन खुशी से उछलकर बोली –
नहीं जानू, मैंने कहा कल नहीं आ सकती,
मतलब अभी आती हूँ , कहाँ हो तुम 🙂 🙂
======================================
काजल अपने पति का इंतजार कर रही थी,
जैसे ही दरवाजा खोला,
राजू – ये लो जानू वेलेन्टाइन का फूल,
काजल – ये क्या लाये हो सफ़ेद गुलाब,
पहले तो वेलेन्टाइन के दिन रेड गुलाब देते थे,
राजू- पगली अब प्यार की कम,
शांति की ज्यादा जरुरत है 🙂 🙂
======================================
पिंकी चांदनी रात में अपने बॉयफ्रेंड के साथ लेटी थी
पिंकी – जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है?
पप्पू – मुझे तुम्हारी हर चीज़ अच्छी लगती है डार्लिंग
पिंकी – जैसे कि ? बताओ ना ?
पप्पू –
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जैसे तुम्हारी सहेली प्रिया 🙂 🙂
फिर दे लात, दे घूंसे 🙁 🙁
======================================
गर्लफ्रेंड – जानू अब रात को फोन करना
बॉयफ्रेंड – नहीं रात को बात नहीं करेंगे
नहीं तो तू मर जाएगी
गर्लफ्रेंड – कैसे?
बॉयफ्रेंड – आज मम्मी बोल रही थी,
रात को तू जिस चुड़ैल से बात करता है
वो मेरे हाथ से मर जाएगी 🙂 🙂
======================================
पिंकू अपनी गर्लफ्रेंड को किस कर रहा था,
पिंकू – जानू तुम बदल गयी हो?
पिंकी – कैसे ?
पिंकू – तुम पहले किस करते समय अपनी
आँखें बंद कर लिया करती थी,
पिंकी – मतलब ?
पिंकू – अब तुम किस करते समय आँख बंद नहीं करती हो,
पिंकी – कमीने पिछली बार आँख बंद की ,
और मेरी जेब से 500 रुपये गायब थे 🙂 🙂
======================================
लाजो ने अपने बॉयफ्रेंड से लड़ाई कर ली
लाजो ने अब बॉयफ्रेंड को फोन लगाया तो लड़के ने फोन काट दिया
लड़की ने फिर लगाया और बोली – बोलो ना बाबू ,
फोन क्यों काट रहे हो ?
फिर फोन कट गया
लाजो ने फिर लगाया – क्या हुआ बाबू?
मैं खाना नहीं खाऊंगी बात नहीं करोगे तो
फिर फोन से आया धमाकेदार जवाब,
..
.
.
.
मैं तेरे बाबू की अम्मा बोल रही हूँ कमीनी तेरा बाबू टॉयलेट में है
कम से कम पोट्टी को कर लेने दे शांति से 🙂 🙂
======================================
टीचर – दोस्ती प्यार से बढ़कर होती है
मोटू – मतलब दोस्तों के साथ ज्यादा नजदीकी रखनी चाहिए
टीचर – हाँ, अब बताओ अगर तुम्हारा दोस्त और
तुम्हारी गर्लफ्रेंड नदी में एक साथ डूब रहे हों
तो किसे बचाओगे?
मोटू –
.
.
.
.
दोनों को डूब जाने दूँगा,
साले एक साथ कर क्या रहे थे 🙂 🙂
टीचर बेहोश 🙂
======================================
कालू – भाई तुम्हारे हाथ पैर कैसे टूटे गए?
पतलू – लड़की का रिचार्ज कराने के चक्कर में
कालू – क्यों भाई?
रिचार्ज के पैसे नहीं दिए क्या?
पतलू –
.
.
.
.
अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया,
वो दुकानदार लड़की का भाई निकला 🙂 🙂
======================================