जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने पार्टी के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर डॉ पूनियां ने कहा कि वह उन सभी महापुरुषों को नमन करते है जिन्होंने आज हमें इस वैभव तक पहुंचाया है तथा उन सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया जो आज पार्टी के लिए समर्पित होकर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सुंदर सिंह भंडारी एवं अटल बिहारी वाजपेयी सहित उन तमाम नेताओं जिन्होंने जन संघ से लेकर भाजपा तक शहादत दी, को वह नमन तथा उन तमाम लोगों को जिन्होंने परिश्रम करके पार्टी को सींचा, उनका अभिनंदन करते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता इस प्रेरणा के साथ देश की एकता एवं अखंडता, राष्ट्रवाद, लोकतंत्र, सामाजिक समरसता एवं मूल्यों पर आधारित राजनीति के संकल्प के साथ आगे बढते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी के नेतृत्व में देश के बुनियादी विकास को नई ऊर्चाइयां मिली हैं और बड़ा बदलाव आया है। इस दौरान अनुच्छेद 370 एवं श्रीरामजन्म भूमि जैसे बड़े फैसले हल हुए हैं और हम गर्व करके कह सकते हैं कि भारत स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ रहा है। इस यात्रा में भाजपा ने दुनियां में देश के लोकतंत्र को नई ऊचांइयां दी है।