लाजो खुश होकर- सुनो जी, मेरी उम्र 48 साल है
लेकिन फिर भी आपका एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता रहता है..
पति – उस्मान भाई होंगे???
लाजो – आपको कैसे पता??
पति – क्यूंकी उसका कबाड़े का काम है…. 🙂
=========================================
सरदार की पत्नी एक डब्बे में अपने बच्चे की potty लेकर टेस्ट करवाने गयी..
डॉक्टर- ये potty नहीं हलवा है…
सरदार की पत्नी- एक फोन कर लूँ??
डॉक्टर- क्या हुआ??
.
.
.
.
रानी – उनको बताना है क़ि वो लंच में ग़लत डब्बा ले गये हैं
=========================================
काजल – यार ये लड़के
आपस में कितनी गंदी बात करते हैं..
लाजो – कितनी गंदी???
काजल – अरे जितनी गंदी हम आपस में करते हैं..
.
.
.
लाजो – हे भगवान!! इतनी गंदी
=========================================
पप्पू को loose motion हो गये ,
डॉक्टर के पास गया…
पप्पू – डॉक्टर साहब बहुत पतली आती है ,
खाने का भी मन नहीं करता,
डॉक्टर- ये दवाई लिख देता हूँ ,
.
.
.
खूब मोटी आएगी , जितना मन करे खा लेना
=========================================
एक बार संता किसी काम से अपनी बीवी के ओफिस जाता है,
वह बिना किसी की permission लिए सीधा अंदर केबिन में चला जाता है,,
वहाँ देखता है
उसकी बीवी बॉस की गोद में बैठी हुई थी,,
.
.
.
संता(गुस्से में)- ओये चल प्रितो,
घर चल ऐसी जगह काम नहीं करना जहाँ स्टाफ के बैठने के लिए कुर्सी भी ना हो
=========================================
एक बार बंता किसी काम से अपने दोस्त संता से मिलने जाता है..
कड़ी धूप में चलते चलते पसीना पसीना हो जाता है..
बंता- यार संता
ये सूरज दिन में ही क्यूँ निकलता है रात में क्यूँ नहीं निकलता..
.
.
संता- ओ पाजी,
निकलता भी होगा तो क्या पता चलेगा, अंधेरा इतना होता है
=========================================
मेडम – कल स्कूल क्यूँ नहीं आए??
पप्पू – गर्ल फ़्रेंड से मिलने गया था,
मेडम – किस लिए??
पप्पू – हाँ, लिए..
मैडम – मैं पूछा किस लिए??
पप्पू – लिए मैडम कई सारे लिए..
=========================================
बंता – हमारा प्रिन्सिपल बहुत खड़ूस और हरामी है..
लाजो – तुम जानते हो मैं कौन हूँ??
बंता – नहीं..
लाजो – मैं प्रिन्सिपल की बेटी हूँ..
बंता(डरते हुए) – तुम जानती हो मैं कौन हूँ??
लाजो – नहीं,
बंता – भगवान का शुक्र है..
=========================================
बंता और उसके दोस्त पिकनिक मनाने गये..
बाद में याद आया कि वो पेप्सी घर पे ही भूल आए..
उन्होनें एक बंता को बोला की वो घर जाकर पेप्सी ले आए..
बंता- मैं एक शर्त पे पेप्सी लाऊंगा, जब तक मैं वापस ना आऊँ कोई भी समोसा नहीं खाएगा..
सबने कहा ठीक है..
2 घंटे गुजर गये…
.
.
.
4 घंटे गुजर गये..
.
.
2 दिन गुजर गये..
.
.
4 दिन गुजर गये..
.
.
सबने सोचा की अब समोसा खा लेना चाहिए..
जैसे ही समोसा हाथ में उठाया..
बंता पेड़ के पीछे से निकल कल बोला-
यार, ऐसे करोगे तो मैं नहीं जाऊँगा
=========================================