Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चिकित्सा विभाग ने ई - संजीवनी मोबाइल ऐप सक्रिय किया - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer चिकित्सा विभाग ने ई – संजीवनी मोबाइल ऐप सक्रिय किया

चिकित्सा विभाग ने ई – संजीवनी मोबाइल ऐप सक्रिय किया

0
चिकित्सा विभाग ने ई – संजीवनी मोबाइल ऐप सक्रिय किया
Medical Department activates e-Sanjeevani Mobile App
Medical Department activates e-Sanjeevani Mobile App
Medical Department activates e-Sanjeevani Mobile App

अजमेर। राजस्थान में कोरोना काल में घर बैठे चिकित्सा सेवा परामर्श उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार के चिकित्सा विभाग ने ई – संजीवनी मोबाइल ऐप सक्रिय किया है।

अजमेर जिले के मुख्य चिकित्सा ए्वं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के. के. सोनी ने आज बताया कि इस एप के जरिये मरीज घर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श हासिल कर सकते है। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से ई – संजीवनी मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। जिस पर मरीज को अपने मोबाइल से पंजीकरण कराना होगा।

जिसका सत्यापन ओटीपी के जरिए किया जायेगा। बाद में स्वतः मोबाईल पर घंटी आने पर चिकित्सक से जुड़ा जा सकेगा और चिकित्सक परामर्श मिल जायेगा। मोबाईल पर ही मरीज को ई प्रीसक्रिप्शन (रोगी पर्ची) उपलब्ध होगी, जिसके जरिए सरकारी अस्पताल से निःशुल्क दवाई भी प्राप्त कर सकेगा।

उन्होंने बताया कि कोरोना काल में यह मोबाइल ऐप मरीजों के लिये वरदान साबित होगा।