Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ACB ने रिश्वत मामले के आरोपी रेवेन्यू बोर्ड अधिकारियों के कमरों की ली तलाशी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer ACB ने रिश्वत मामले के आरोपी रेवेन्यू बोर्ड अधिकारियों के कमरों की ली तलाशी

ACB ने रिश्वत मामले के आरोपी रेवेन्यू बोर्ड अधिकारियों के कमरों की ली तलाशी

0
ACB ने रिश्वत मामले के आरोपी रेवेन्यू बोर्ड अधिकारियों के कमरों की ली तलाशी


अजमेर
। राजस्थान में राजस्व मंडल अजमेर में राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में हिरासत में लिए गए आरएएस अधिकारियों के सील किये कमरों को खुलवाकर ब्यूरो के दल ने सोमवार को तलाशी ली।

अजमेर में प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी एवं अजमेर ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक समीर कुमार सिंह ने टोडरमल मार्ग स्थित राजस्व मंडल मुख्यालय में दलबल के साथ पहुंचकर गवाहों की मौजूदगी में रेवेन्यू बोर्ड के अध्यक्ष, प्रबंधक एवं सदस्यों के सील किए गए कमरों को खुलवाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।

सील किए कमरों में निजी सहायकों के भी कमरे हैं जिन्हें खोला गया। जिन सीज कमरों को खोला गया उनमें डॉ. आर वेकटेश्वरन, विनीता श्रीवास्तव, सुनील कुमार शर्मा, भंवरलाल महरेड़ा तथा मनोज नाग के कमरे शामिल हैं।

अनुसंधान अधिकारी समीर सिंह ने मीडिया को बताया कि कार्रवाई के दौरान सीज किए गए कमरों को खुलवाकर साक्ष्य को जुटाया जा रहा है और अभी अनुसंधान की प्रक्रिया शुरू हुई है। इसमें क्या कुछ सामने आएगा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मंडल अधिकारी जांच में सहयोग कर रहे हैं।