नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और शीर्ष अदालत के कम से कम 44 कर्मचारियों के कोरोना से संक्रमित होने की खबरों के बीच उच्चतम न्यायालय मेंं एक बार फिर केवल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई का निर्णय लिया गय है।
उच्चतम न्यायालय के सभी न्यायाधीश एक बार फिर अपने आवास से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करेंगे। इस कारण अब मामलों की सुनवाई एक घंटे देरी से होगी।
शीर्ष अदालत के 44 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अदालत कक्ष में आकर सुनवाई की व्यवस्था को निलंबित रखने का फैसला किया गया है।
गौरतलब है कि हाल में स्थिति नियंत्रण में आने के बाद कुछ न्यायाधीश अदालत आने लगे थे, जबकि कुछ घरों से सुनवाई कर रहे थे। नए दिशानिर्देश के तहत फिर सभी न्यायाधीश अपने आवास से सुनवाई करेंगे। यह व्यवस्था अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।