पुणे। मराठी फिल्म कोर्ट के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता वीरा साथीदार का कोरोना वायरस (कोविड-19) से नागपुर के एम्स अस्पताल में मंगलवार को तड़के तीन बजे निधन हो गया।
मराठी फिल्म अभिनेता वीरा साथीदार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
फिल्म निर्माता चैतन्य तम्हाणे ने साथीदार के निधन की पुष्टि की है। तम्हाणे ने वर्ष 2014 में फिल्म कोर्ट का निर्देशन किया था, मंगलवार को तड़के तीन बजे साथीदार ने अंतिम सांस ली।
वीरा साथीदार की पहचान सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं बल्कि वह एक लेखक, कवि, विचारक और पत्रकार भी थे। साथीदार मूल रूप से वर्धा जिला से ताल्लुक रखते थे। वह डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा से बेहद प्रभावित थे। ऐसे में उन्होंने दलितों और पिछड़े वर्ग के उत्थान और उनकी चेतना को जगाने के लिए कई गीत लिखे और गाये भी।
उनकी फिल्म कोर्ट साल 2015 में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में वीरा साथीदार ने नारायण कांबले का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए वीरा साथीदार को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म को विदेशी भाषा की फिल्म श्रेणी में भारत की ओर से वर्ष 2016 में ऑस्कर के नामांकन के लिए भी भेजा गया था।