जैसलमेर। राजस्थान में जोधपुर के फलौदी उपकारागृह से गत पांच मार्च को फरार हुए 16 कैदियों में से दो कुख्यात कैदियों को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र एवं फलोदी के पास जाम्बा क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) अनिल कयाल ने आज बताया कि फरार कैदियों में दो के बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर जैसलमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा के निर्देशन में विशेष दल का गठन किया गया। दल ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सम्पूर्ण डाटाबेस तैयार किया।
उन्होंने बताया कि आज थानाधिकारी फलोदी राकेश ख्यालिया ने पुलिस बल के साथ दबिश देकर फरार कैदी राजकुमार विश्नोई को जाम्बा थाना हल्का क्षेत्र में दबोंच लिया। राजकुमार बीकानेर, जाम्बा एवं लोहावट हल्का क्षेत्र में लगातार रेतीले टीलों में अपनी लोकेशन बदल बदल कर रह रहा था, लेकिन पुलिस उस पर निगरानी रखे रही।
उन्होंने बताया कि फरार कैदी शौकत अली के बारे में भी मुखबिर से सूचना मिल गयी। इसके बाद जैसलमेर के विशेष पुलिस दल ने लगातार तीन दिन तक उसका पीछा किया। हालांकि वह थार के टीलों में लगातार जगह बदल रहा था, लेकिन पुलिस उस पर नजर रखे रही और उसे मोहनगढ़ और लाठी थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया।