जयपुर। असम विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद जयपुर आया असम कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों का एक दल आज वापस असम चला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले जयपुर आया पच्चीस प्रत्याशियों का दल कूकस के एक होटल में ठहरा हुआ था और असम रवाना होने से पहले प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री आवास पर उनसे मुलाकात की। इस अवसर पर गहलोत ने उन्हें गांधी डायरी, शॉल एवं मास्क भेंट किए। इस अवसर पर सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी तथा अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद थे।
इसके बाद दल हवाई अड्डे पहुंचकर असम के लिए प्रस्थान कर गया। बताया जा रहा है कि असम कांग्रेस गठबंधन के ये प्रत्याशी कथित खरीद फरोख्त की आशंका के मद्देनजर एक सप्ताह पहले जयपुर शिफ्ट किये गये थे और उनके आगामी दो मई तक रुकने की संभावना बताई जा रही थी। दल ने इस दौरान विभिन्न स्थलों का भ्रमण भी किया।