अजमेर। जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने अजमेर जिले में कोरोना संक्रमण प्रसार को रोकने के लिए अधिकारियों को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि बिना मास्क के कोई भी बाहर ना निकले, इसके लिए सख्ती से नो मास्क-नो मूवमेंट अभियान चलाया जाए। श्री देथा ने अजमेर और ब्यावर में कोरोना प्रबंधन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं को स्वयं मौके पर जाकर देखा तथा वैक्सीनेशन, सैम्पलिंग और कान्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने आज कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के साथ अजमेर और ब्यावर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों को देखा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा लागू जन अनुशासन पखवाड़े की पालना के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने दरगाह एवं आस पास के क्षेत्र में भ्रमण कर अनुमत गतिविधियों के संचालन एवं आमजन से की जा रही समझाइश व सख्ती के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली।
देथा ने जोंसगंज क्षेत्र में बनाए गए मिनी कन्टेनमेंट जोन में जाकर वहां की गई बैरिकेटिंग, घरों में की जा रही कन्टेनमेंट की व्यवस्था तथा कोरोना पीड़ित मरीजों व उनके परिजनों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। देथा ने इंसीडेन्ट कमाण्डरों को निर्देश दिए कि मिनी कन्टेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस प्रतिबंध की सख्ती से पालना करवाई जाए। इसी तरह भोजन, दूध व दवाओं की आपूर्ति का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म के उत्पादन संयंत्र का परबतपुरा क्षेत्र में निरीक्षण किया। यहां अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी स्थिति में उत्पादन और आपूर्ति प्रभावित नहीं होनी चाहिए। विद्युत विभाग यह सुनिश्चित करें कि अस्पतालों और ऑक्सीजन प्लांट पर आपूर्ति निर्बाध रूप से चलती रहे।
प्रभारी सचिव ने खरवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वैक्सीनेशन की कार्यवाही को देखा। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित किया जाए। इसी तरह जिन क्षेत्रों में ज्यादा कोरोना मरीज पाए जा रहे है वहां टेस्ट, ट्रेस और आइसोलशन की रणनीति पर कार्य किया जाए।
उन्होंने ब्यावर में भी कलक्टर राजपुरोहित व पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा के साथ शहर के प्रमुख क्षेत्र अजमेरी गेट, फतेहपुरिया चौपड, भारत माता सर्किल, पाली बाजार व चांग गेट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नो मास्क-नो एन्ट्री से आगे बढ़कर पूरी सख्ती के साथ नो मास्क-नो मूवमेंट चलाया जा रहा है। संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए यह जरूरी हो गया है की बिना मास्क के कोई भी घर से बाहर ना निकले। इस अभियान का उद्देश्य लोगाें को सख्ती से अनुशासन की पालना के लिए प्रेरित करना है।
प्रभारी सचिव ने राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय में उपस्थित ऑक्सीजन बैड तथा मरीजों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक बैड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध चलती रहे। देथा ने कलक्टर के साथ राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय स्थित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान प्रबन्धन से प्लांट के संधारण कार्य एवं प्लांट की क्षमता बढाए जाने संबंधी दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि वार्डों में ऑक्सीजन सिलेण्डर भी पर्याप्त मात्रा में रखे जाए। जिससे किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटा जा सके।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
देथा ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेश वासियों को उपचार की चिंता से मुक्त करने के लिए लाई गई है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के समुचित प्रचार-प्रसार के साथ अधिक से अधिक व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए निर्देश भी दिए।