Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में JLN अस्पताल के लिए 100 आक्सीजन उत्पादक यंत्र खरीदे जाएंगे - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में JLN अस्पताल के लिए 100 आक्सीजन उत्पादक यंत्र खरीदे जाएंगे

अजमेर में JLN अस्पताल के लिए 100 आक्सीजन उत्पादक यंत्र खरीदे जाएंगे

0
अजमेर में JLN अस्पताल के लिए 100 आक्सीजन उत्पादक यंत्र खरीदे जाएंगे

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए संभाग के सबसे बड़े अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के लिए सौ ऑक्सीजन उत्पादन यंत्र खरीदे जाएंगे।

अजमेर के कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज बताया कि खास बात यह है कि ये यंत्र हवा में उपलब्ध ऑक्सीजन को खींचकर मरीजों के उपयोग के योग्य बनाएगा। यंत्र की खासियत बताते हुए कहा कि इससे प्रति मिनट पांच से दस लीटर ऑक्सीजन बनेगी जो मरीज सीधे ही उपयोग कर सकेंगे। इस योजना पर करीब एक करोड़ रुपए की लागत आएगी जो स्मार्ट सिटी फंड से खर्च की जाएगी।

उन्होंने बताया कि दो करोड़ रुपए की लागत से 13 नए वेंटिलेटर भी खरीदने की मंजूरी दी गई है जो डीएमएफटी योजना के तहत खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन गंभीर रोगियों को समूचित चिकित्सा उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कदम उठा रहा है। इसी क्रम में अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए औद्योगिक सिलेंडरों का अधिग्रहण भी शुरू कर दिया गया है। अभी तक 1404 सिलेंडर अधिग्रहित किए जा चुके हैं।

2 करोड़ की लागत से 13 नए वेंटीलेटर की खरीद को मंजूरी

कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के लिए 13 नए वेंटीलेटर भी खरीदे जाएंगे। डीएम एफटी योजना के तहत करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से वेंटिलेटर की खरीद की जाएगी। इसके साथ अस्पताल में 90 से अधिक वेंटीलेटर हो जाएंगे। अस्पताल में कोरोना मरीजो के उपचार और गम्भीर रोगियों को समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कार्यवाही की जा रही है।

औद्योगिक ऑक्सीजन सिलेण्डरों का अधिग्रहण

कलक्टर ने बताया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए औद्योगिक सिलेण्डरों का भी अधिग्रहण करना शुरू कर दिया गया है। अब तक विभिन्न ऑक्सीजन प्लांटों से उद्योगों को सप्लाई किए जाने वाले 1404 ऑक्सीजन सिलेण्डर अधिग्रहित कर कोरोना पीड़ित मरीजों के उपयोग के लिए सुरक्षित रखे जा रहे हैं। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सीताराम ने बताया कि सिलेण्डरों के अधिग्रहण की कार्यवाही लगातार जारी है।

पंचशील सीएचसी में 70 बेड पर ऑक्सीजन सुविधा

उन्होंने बताया कि पंचशील में स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी 70 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा शुरू की जा रही है ताकि गंभीर स्थितियों में इसे भी कोविड के ईलाज के लिए उपयोग लिया जा सके। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को युद्ध स्तर पर काम शुरू करने के निर्देश दिए गए है।