उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए अधिकारियों-कार्मिकों को बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए है।
कलक्टर के आदेशानुसार जिला मुख्यालय पर पदस्थापित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी जिला कलक्टर कार्यालय की पूर्वानुमति बिना मुख्यालय नहीं छोडेंगें। वहीं समस्त ब्लॉक मुख्यालय पर पदस्थापित अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा संबंधित इन्सीडेंट कमाण्डर्स (उपखण्ड मजिस्ट्रेट) की पूर्वानुमति प्राप्त किये बिना मुख्यालय नहीं छोडने के निर्देश दिए है।
इसके साथ विद्यालय, कार्यालय एवं शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत शिक्षक एवं कार्मिक, जो कोविड-19 के तहत प्रदत्त दायित्वबद्ध नहीं है, वे अपने मुख्यालय पर रहते हुए वर्क फ्रॉम होम करेंगे। वर्क फ्रॉम होम वाले समस्त कार्मिक अपने मुख्यालय पर रहते हुए मोबाईल ऑन स्थिति में रखेंगे तथा प्रदत्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे।