Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2021 : कोलकाता नाईट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को दी 5 विकेट से शिकस्त - Sabguru News
होम Gujarat Ahmedabad IPL 2021 : कोलकाता नाईट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को दी 5 विकेट से शिकस्त

IPL 2021 : कोलकाता नाईट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को दी 5 विकेट से शिकस्त

0
IPL 2021 : कोलकाता नाईट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को दी 5 विकेट से शिकस्त

अहमदाबाद। कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद राहुल त्रिपाठी (41) और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 47) की बेहतरीन पारियों से पंजाब किंग्स को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के पहले मुकाबले में सोमवार को आसानी से पांच विकेट से हरा दिया।

कोलकाता ने पंजाब को नौ विकेट पर 123 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया और फिर 16.4 ओवर में पांच विकेट पर 126 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम की। कोलकाता की छह मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि पंजाब की छह मैचों में यह चौथी हार है।

कोलकाता ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले तीन ओवर में तीन विकेट गंवा दिए। मोएसिस हेनरिक्स ने पहले ओवर में नीतीश राणा को खाता खोलने का कोई मौका दिए बिना शाहरुख़ खान के हाथों कैच करा दिया। अगले ओवर में मोहम्मद शमी ने शुभमन गिल को पगबाधा कर दिया। गिल ने आठ गेंदों पर दो चौकों के सहारे नौ रन बनाये।

पारी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने सुनील नारायण को रवि बिश्नोई के हाथों कैच करा दिया। कोलकाता के तीन विकेट मात्र 17 रन पर गिर गए लेकिन राहुल त्रिपाठी और मोर्गन ने चौथे विकेट के लिए 66 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। पारी के 83 रन बने थे कि राहुल त्रिपाठी ने दीपक हुड्डा की गेंद पर बॉउंड्री के पास शाहरुख़ खान को कैच पकड़ा दिया। राहुल ने 32 गेंदों पर 41 रन में सात चौके लगाए।

इसके बाद मैदान पर उतरे आंद्रे रसेल ने मोर्गन के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन टीम के 98 के स्कोर पर रसेल अर्शदीप सिंह के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। रसेल ने नौ गेंदों में दो चौकों के सहारे 10 रन बनाये। मैदान पर उतरे दिनेश कार्तिक ने फिर छह गेंदों पर दो चौकों की मदद से 12 रन बनाये। कार्तिक ने टीम के लिए विजयी चौका मारा। कप्तान मोर्गन ने 40 गेंदों पर नाबाद 47 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए।

इससे पहले कोलकाता की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने 30 रन पर तीन विकेट, पैट कमिंस ने 31 रन पर दो विकेट और सुनील नारायण ने 22 रन पर दो विकेट निकाले और पंजाब को 123 रन पर रोक दिया।

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल 19 रन बनाकर टीम के 36 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद क्रिस गेल शून्य और दीपक हुड्डा एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। ओपनर मयंक अग्रवाल 34 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर टीम के 60 रन के स्कोर पर आउट हुए।

मोएसिस हेनरिक्स दो रन बनाकर सुनील नारायण की गेंद पर बोल्ड हो गए। निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाये। शाहरुख़ खान 14 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए।

क्रिस जॉर्डन ने पारी के आखिरी ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की पहली तीन गेंदों पर दो छक्के लगाए लेकिन फिर चौथी गेंद पर बोल्ड हो गए। जॉर्डन ने 18 गेंदों पर 30 रन में एक चौका और तीन छक्के लगाए। पंजाब की पारी 123 रन पर जाकर थमी।