जयपुर। राजस्थान में स्वयंसेवी संस्था हैल्पेज इंडिया एवं पुलिस ने सार्थक पहले करते हुए जयपुर एवं जोधपुर शहर में बुजुर्गों को वैश्विक महामारी कोरोना का टीका लगाने के लिए लाने ले जाने की व्यवस्था की हैं।
वृद्वजनों की सहायता के लिए कार्य करने वाली स्वयं सेवी संस्था हैल्पेज इण्डिया ने प्रारम्भिक तौर पर जयपुर एवं जोधपुर में बुजुर्गों को टीकाकरण के लिए लाने-ले जाने के लिए टैक्सी सेवा प्रदाता कम्पनी उबेर से अनुबंध कर एक हेल्पलाईन एवं मोबाइल नम्बर जारी किए है।
एसपी सिविल राइट राजस्थान ने बताया कि सभी बुजुर्गों को टीकाकरण की दोनों खुराक के लिए घर से टीकाकरण स्थान और टीकाकरण स्थान से घर तक लाने एवं ले जाने के लिए है जो कि बिल्कुल नि:शुल्क है। बुजुर्गों के लिए सवारी के लिए हैल्पेज इण्डिया के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1253 मोबाइल नंबर 9414064953 पर कॉल किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि हैल्पेज इण्डिया वर्ष 1978 से कार्यरत है। यह संस्था बुजुर्गों के लिए मुक्त सवारी प्रदान करने के लिए उबेर के साथ आया है ताकि उन्हें देश भर में टीका लगाया जा सके। यह सुविधा फिलहाल महानगर जयपुर एवं जोधपुर में शुरु की है।