Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गहलोत की इमर्जेंसी के तौर प्रदेश को 201 मीट्रिक टन आक्सीजन आवंटित करने की मांग - Sabguru News
होम Headlines गहलोत की इमर्जेंसी के तौर प्रदेश को 201 मीट्रिक टन आक्सीजन आवंटित करने की मांग

गहलोत की इमर्जेंसी के तौर प्रदेश को 201 मीट्रिक टन आक्सीजन आवंटित करने की मांग

0
गहलोत की इमर्जेंसी के तौर प्रदेश को 201 मीट्रिक टन आक्सीजन आवंटित करने की मांग

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने आक्सीजन एवं दवाइयों की कमी बताते हुए केन्द्र सरकार से इमर्जेंसी के तौर प्रदेश को 201 मीट्रिक टन आक्सीजन आज ही आवंटित करने की मॉंग की है।

गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि हमारा प्रयास है कि केन्द्र और राज्य सरकारों मिलकर कोविड महामारी का मुकाबला करें। ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी बेहद व्यथित करने वाली है। हम केन्द्र सरकार से बार-बार निवेदन कर रहे हैं कि अन्य राज्यों और विदेशों से मदद लेकर राजस्थान एवं अन्य राज्यों की भी सहायता करें।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में लगभग 1 लाख 70 हजार एक्टिव केसेज हैं। मानकों के अनुसार करीब 12 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। यानी राजस्थान में करीब 20,400 मरीजों को आज ऑक्सीजन की आवश्यकता है।

एक्टिव केसेज की गणना के आधार पर आज प्रदेश को 466 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है लेकिन फिलहाल सिर्फ 265 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही मिल पा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राजस्थान में करीब 201 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की कमी है।

राज्य में संक्रमित केस देश के कुल संक्रमितों का 5 प्रतिशत है लेकिन ऑक्सीजन आवंटन सिर्फ 1.6 प्रतिशत है। प्रदेश को एक सप्ताह के अन्दर ही कुल 550 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी।

उन्होंने कहा कि अत: केन्द्र सरकार से पुन: अनुरोध है कि इमरजेंसी के तौर पर प्रदेश को 201 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आज ही आवंटित की जाए। हो सकता है कि केन्द्र सरकार ने बेहतर प्रबंधन की दृष्टि से ऑक्सीजन और दवाइयों का कंट्रोल अपने हाथ में लिया हो। लेकिन राज्य यदि एक दूसरे की मदद करना चाहते हैं तो भारत सरकार की देखरेख में उन्हें इसकी छूट दी जाए।