अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के चारों जिलों में शनिवार को 1346 नये कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए जबकि 10 कोरोना रोगियों की मौत हुई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा 535 संक्रमित मरीज मिले हैं और तीन की मौत हुई है। अजमेर जिले में 510 नए संक्रमित मिले जबकि पांच की मौत हुई। इसी तरह नागौर जिले में 155 संक्रमित मिले हैं और एक की मौत हुई है। टोंक जिले में 146 मरीज संक्रमित मिले हैं और एक की मौत हुई है।
उधर, अजमेर में आज अव्यवस्थाओं के बीच 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं का टीकाकरण पंचशील नगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुआ, लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते कई लोग टीकाकरण से वंचित रहे। रजिस्ट्रेशन करा लेने के बाद भी वैक्सीन के लिए आए अधिकतर युवाओं को बैरंग लौटना पडा।