अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के सबसे बड़े निजी चिकित्सालय में गहराता आक्सीजन संकट पर आज जिला प्रशासन ने सुध लेकर 50 सिलेंडर की आपूर्ति कर राहत प्रदान की। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद आज ही देर शाम तक पानीपत से एक आक्सीजन टैंकर भी अस्पताल को मिल जाएगा।
अजमेर के पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल में कोरोना के 90 गम्भीर मरीज भर्ती हैं। अस्पताल प्रबंधन ने आक्सीजन की कमी का हवाला देते हुए सभी मरीजों के परीजनों को सुबह अन्य किसी अस्पताल में स्थानांतरित होने का फरमान जारी कर दिया।
क्लकटर प्रकाश राजपुरोहित तक जब फरमान की बात पहुंची तो प्रशासन की ओर से रातोंरात अस्पताल प्रबंधन को लिखित पत्र के जरिये पाबंद किया गया कि वे किसी मरीज को डिस्चार्ज न करें और अपने स्तर पर ही आक्सीजन की व्यवस्था भी करें।
अस्पताल प्रबंधन, अपने फरमान से पहले ही सभी प्रयास कर चुका था और उसके पास सुबह तक की ही आक्सीजन उपलब्ध थी, लिहाजा उसने जिला प्रशासन के समक्ष हाथ खड़े कर दिए।
सुबह जिला प्रशासन की ओर से अस्पताल को 50 आक्सीजन सिलेडंर उपलब्ध कराए गए, जिसके चलते जहां अस्पताल को राहत मिली, वहीं मरीजों के परिजनों की सांसों में भी राहत की सांस आई। एक टैंकर मिलने से फिलहाल आक्सीजन की किल्लत दूर हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि मित्तल अस्पताल में मै. एयर लिक्किवड नार्थ इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने कोटे के अभाव में आपूर्ति करने से इन्कार कर दिया।