Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ अजमेर भाजपा का प्रदर्शन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ अजमेर भाजपा का प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ अजमेर भाजपा का प्रदर्शन

0
पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ अजमेर भाजपा का प्रदर्शन

अजमेर। राजस्थान में अजमेर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज पश्चिम बंगाल हिंसा के विरोध में कलेक्ट्रेट के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया।

पार्टी के राज्य व्यापी आह्वान के तहत अजमेर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिलाधीश कार्यालय पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद हो रही लगातार हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर लगाया गया। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने ममता बनर्जी विरोधी नारे लगाए।

सांसद भागीरथ चौधरी ने इस मौके पर कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। वे वहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुई अमानवीय घटनाओं का न केवल जायजा ले रहे हैं बल्कि उन्हें संबल भी प्रदान कर रहे हैं।

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष प्रियशील हाड़ा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है। वहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं व नेताओं को मारा जा रहा है। उनके घरों को आग लगाई गई है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम वहां हो रही हिंसा का विरोध करें और पश्चिम बंगाल की जनता के जान माल की रक्षा के लिए कदम उठाएं।

महापौर ब्रजलता हाड़ा ने कहा कि सोमवार को भी बंगाल में व्यापक पैमाने पर हिंसा देखने को मिली जिसमें कथित तौर पर झड़प और दुकानों को लूटे जाने के दौरान कई बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई तो कई घायल हो गए।

बीजेपी के एक पार्टी कार्यालय में आगजनी का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बांस की बल्लियां और छत जलती हुई नजर आ रही हैं और परेशान लोगों को चिल्लाते हुए भागते देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर मृत व्यक्तियों की तस्वीरें और एक दुकान से कपड़े लूट कर भागते लोगों की फुटेज वायरल हो रही है। सांकेतिक प्रदर्शन को विधायक वासुदेव देवनानी और अनिता भदेल ने भी संबोधित किया।