जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही हिंसा, हत्या एवं लूटपाट के विरोध में प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में सभी मंडलों पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किए गए।
जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पर डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर शहर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, एसटी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र मीणा, जयपुर ग्रेटर नगर निगम उपमहापौर पुनीत कर्णावत इत्यादि पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए विरोध दर्ज कराया।
प्रदेशभर में भाजपा द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में पार्टी पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, अन्य जनप्रतिनिधि इत्यादि मौजूद रहे। पूनियां ने आज यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि, हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद वहां जो हिंसक घटनाएं हुईं वह लोकतंत्र के लिए काला धब्बा है, शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहला दृश्य है जिस तरीके से ममता बनर्जी के राज में पश्चिम बंगाल में हिंसा, हत्याएं, निर्ममता हुई। अभी पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं, लेकिन इस तरीके का प्रतिशोध कहीं देखने को नहीं मिला, किस तरीके से पश्चिम बंगाल में बहन बेटियों की इज्जत तार-तार हुई, 700 से अधिक गांवों में आगजनी, लूटपाट, मारपीट और हत्याएं हुईं, काफी लोग जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं।