जयपुर। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे सरकारी डॉक्टर सहित 3 आरोपियों को जयपुर पुलिस ने धर दबोचा। इनमें अन्य दो आरोपियों में एक एसएमएस अस्पताल का वार्ड ब्वॉय है, जबकि दूसरा एक निजी अस्पताल में कर्मचारी है।
नार्थ जिले की स्पेशल टीम की सूचना पर विद्याधर नगर थाना पुलिस ने गिरोह को पकड़ा। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्त में आया डॉक्टर करीब 60 हजार में दो इंजेक्शन उपलब्ध करवा रहा था।
डीसीपी (नार्थ) परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार डॉ. अमित कुमार सेठी है। वह 21/40 कावेरी पथ मानसरोवर में रहता है और अग्रवाल फार्म जयपुर में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर प्रभारी है।
दूसरा आरोपी अभिजीत सैन मौजमाबाद दूदू का रहने वाला है। वह सवाई मानसिंह अस्पताल ( एसएमएस) में वार्ड ब्वॉय है। तीसरा आरोपी छोटूलाल सैनी है। वह धूलकोट थाना मानपूर जिला दौसा का रहने वाला है। रजत पथ मानसरोवर में किराए से रहता है और मानसरोवर में निजी हॉस्पिटल में कर्मचारी है तथा सैंपल कलेक्शन का काम करता है।