Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pm cares ventilators can't mentained oxygen pressure during testing in sirohi - Sabguru News
होम Latest news सिरोही में ऑक्सीजन प्रेशर मेंटेन नहीं कर पाए पीएम केयर स्पॉन्सर्ड वेंटिलेटर, मरीज बायपेप पर शिफ्ट

सिरोही में ऑक्सीजन प्रेशर मेंटेन नहीं कर पाए पीएम केयर स्पॉन्सर्ड वेंटिलेटर, मरीज बायपेप पर शिफ्ट

0
सिरोही में ऑक्सीजन प्रेशर मेंटेन नहीं कर पाए पीएम केयर स्पॉन्सर्ड वेंटिलेटर, मरीज बायपेप पर शिफ्ट
डेमो फ़ोटो वेंटिलेटर।
डेमो फ़ोटो वेंटिलेटर।
डेमो फ़ोटो वेंटिलेटर।

सिरोही। सिरोही के जिला चिकित्सालय में पीएम केयर के द्वारा भेजे गए 34 कथित वेंटिलेटर में से पांच की टेस्टिंग की गई।

सूत्र के अनुसार ये मरीजों में ऑक्सीजन के प्रेशर को मेंटेन नहीं कर पाए तो उन्हें तुरंत बायपेप मशीनों ओर शिफ्ट करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के अन्य जिलों में भी पीएम केयर फंड से आये इन कथित वेन्टीलेटर्स में टेस्टिंग के दौरान इस तरह की समस्याएं सामने आई थी।

मुख्यमंत्री के सामने आया था मामला

पीएम केयर फंड के द्वारा भेजे गए कथित वेन्टीलेटर्स में पूरे राजस्थान में इस तरह की शिकायतें आने की बात पिछले महीने मुख्यमंत्री के साथ की गई बैठक में भी किया गया था। अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार राजस्थान मुख्यमंत्री के सामने इनके सही से काम नहीं करने की समस्या सामने आने पर इसके लिए केंद्र सरकार को लिखा गया है।

इंडियन एक्सप्रेस में उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में हुई टेस्टिंग का हवाला देते हुए बताया कि वहां भी ये कथित वेंटिलेटर प्रेशर मेंटेन नहीं कर पा रहे थे और वहां के एनेस्थेसियन इन कथित वेंटिलेटर पर मरीजों को रखकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने के बिल्कुल पक्षधर नहीं थे।

 आज आएगा तकनीशियन

सिरोही में पीएम केयर के 34 कथित वेंटिलेटर आये थे। प्रदेश भर में इनमें आ रही समस्या को देखते हुए एस्टेब्लिशमेंट नहीं किया गया। शुरू से ही पीएम केयर फंड में वितरित कथित वेन्टीलेटर्स की गुणवत्ता पर सवाल उठते रहै हैं। सिरोही में भी इनके टेस्टिंग में सही से ऑक्सीजन के प्रेशर मेंटेन नहीं कर पाने के कारण इसके निर्माता से सम्पर्क किया गया है। आज निर्माता संस्था के तकनीशियन के सिरोही पहुंचने की सूचना है।

प्रेशर मेंटेन नहीं करने का मतलब क्या?

वेंटिलेटर मरीज पर मरीज को इस स्थिति में लाया जाता है जब उसके फेंफड़े बिल्कुल भी श्वास लेने बन्द कर दें। इस स्थिति में वेंटिलेटर के माध्यम से उसे कृत्रिम श्वसन पर रखा जाता है। वेंटिलेटर में सामान्य मरीज से 10 गुना ज्यादा ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है।

यदि वेंटिलेटर मरीज को 90 प्रतिशत से ज्यादा एसपीओटू मेंटेन करने जितनी ऑक्सीजन प्रेशर मेंटेन नहीं कर पाते हैं तो फिर उनसे मरीज का जीवन खतरे में पड़ सकता है। सम्भवतः सिरोही में भी पीएम केयर के कथित वेंटिलेटर मरीज को ये प्रेशर नहीं दे पा रहे हैं, जिसकी जांच के लिए कम्पनी के तकनीशियन यहां आ रहे हैं।

इनका कहना है…
पीएम केयर से आये वेन्टीलेटर्स को देखने के लिए कम्पनी के तकनीशियन यहां आ रहे हैं। भीलवाड़ा आ चुके हैं। चेक किया था तब प्रेशर तो मेंटेन नहीं कर पा रहे थे। आज तकनीशियन सब देखेंगे फिर मैं सब बताता हूँ।
डॉ निहालसिंह
कार्यवाहक पीएमओ, सिरोही।

यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज