Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Inhuman behaviour with corona positive prisoners in sirohi - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur कैदियों से अमानवीय व्यवहार, कोरोना पॉजिटिव कैदियों के 7 दिन से चिकित्सा जांच नहीं

कैदियों से अमानवीय व्यवहार, कोरोना पॉजिटिव कैदियों के 7 दिन से चिकित्सा जांच नहीं

0
कैदियों से अमानवीय व्यवहार, कोरोना पॉजिटिव कैदियों के 7 दिन से चिकित्सा जांच नहीं
सिरोही जेल में निरीक्षण करने पहुंचे विधायक संयम लोढ़ा और एसपी।
सिरोही जेल में निरीक्षण करने पहुंचे विधायक संयम लोढ़ा और एसपी।
सिरोही जेल में निरीक्षण करने पहुंचे विधायक संयम लोढ़ा और एसपी।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिला कारागृह सिरोही में गत सात दिन में कोरोना पॉजिटिव कैदियों की चिकित्सको द्वारा एक बार भी जांच न करने की कैदियों के परिजनों की शिकायत मिलने पर विधायक संयम लोढा पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के साथ जिला कारागृह पहुंचे। लोढा राज्य सरकार की ओर से गठित जिला कारागृह समिति के सदस्य भी है।

जेलर विलशन शर्मा ने बताया कि जिस दिन कैदी कोरोना पॉजिटिव आये थे उस दिन ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक कुमार जेल आये थे। उसके बाद कोई भी चिकित्सक इन कोरोना पॉजिटिव कैदियों की जांच करने नही पहुंचा एवं कैदियों के लिए दवाई भी जेल के बजट से क्रय की गई।

उन्होने बताया कि पॉजिटिव कैदियों को जेल में ही पृथक वार्ड में रखा जा
रहा है इनके नहाने व निवृत होने की व्यवस्था सवेरे 6 बजे की गई है। उनके बाद सामान्य कैदी स्नान इत्यादि करते है। नियमित भोजन के अलावा उन्हें
हल्दी का दूध भी दिया जा रहा है। 51 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, इतने कैदियों को जिला चिकित्सालय में सुरक्षा देना सम्भव नही है। पॉजिटिव
पाये गये कैदियो में हत्या के आरोपी भी है।

लोढा ने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार को फोन किया और कोरोना पॉजिटिव कैदियो के संबंध में बात की। उनके रेवदर क्षेत्र में होने के कारण ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक कुमार को मौके पर जिला कारागृह बुलाया। लोढा ने डॉ विवेक कुमार से पूछा कि इस तरह से इतनी बडी चूक कैसे हुई।

सात दिन में किसी चिकित्सक ने इन पॉजिटिव कैदियों की जांच नही की, कैदियो को पॉजिटिव आये सात दिन हो गये है। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक सिरोही मदनसिंह, सिरोही कोतवाली थाना अधिकारी अनिता रानी भी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

-एक चिकित्सक की ड्यूटी जेल में ही लगाये 

विधायक संयम लोढा को जेलर विलशन शर्मा ने इस संबंध में गत पांच दिनो में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखे गये दो पत्र भी दिखाये। लोढा ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पाबंद किया कि एक चिकित्सक की अंशकालिक ड्यूटी जेल में लगाये और इन पॉजिटिव कैदियों का नियमित परीक्षण सुनिश्चित करे। लोढा ने जेलर से पूछा किसी पॉजिटीव कैदी के ऑक्सिजन की समस्या होने पर क्या व्यवस्था की गई है।

जेलर ने बताया कि महिला बैरक में ऑक्सिजन सपोर्ट वाले कैदियों के लिए व्यवस्था की जा सकती है। अभी सभी महिला कैदी सुरक्षाकर्मियों के अभाव के कारण जोधपुर में शिफ्ट कर दी गई है।

कैदियों को मरीज समझकर करे देखभाल

विधायक संयम लोढा ने मौके पर मौजूद ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक कुमार से कहां कि कैदियों को कैदी नही, मरीज समझकर देखभाल करे तभी हम अपने इंसानियत का फर्ज अच्छे से निभा
पायेंगे।

लोढा ने ब्लॉक सीएमएचओ से जेल में ऑक्सिजन सिलेण्डर व ऑक्सिजन कॉन्सन्ट्रेटर की व्यवस्था करने को कहां जिससे जरूरत पडने पर तत्काल ऑक्सिजन उपलब्ध करवाया जा सके।