लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान को सोमवार को मेंदाता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया।
कोरोना संक्रमण की चपेट में आए खान को रविवार शाम सीतापुर जेल से यहां इलाज के लिए मेंदाता अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम को भी सीतापुर से लाकर यहां भर्ती कराया गया है। पिता पुत्र दोनों में पिछले दिनो कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
सूत्रों के अनुसार खान को प्रति मिनट दस लीटर आक्सीजन की जरूरत पड़ रही है जिसके चलते उन्हें आईसीयू में भेजा गया है। इससे पहले सीतापुर जेल में सपा सांसद का आक्सीजन लेबल 90 से नीचे आ गया था जिसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख में लखनऊ भेजा गया था।
खान पहले लखनऊ जाने को तैयार नहीं थे लेकिन अधिकारियों के मनाने के बाद वह जाने को राजी हुए थे। खान पिछले एक साल से अधिक समय से सीतापुर जेल में निरूद्ध है। उन्होेंने पत्नी तंजीन फातिमा और पुत्र अब्दुल्ला आजम के साथ रामपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था जिसके बाद उन्हें सीतापुर जेल भेजा गया था। खान की पत्नी कुछ दिन पहले जमानत पर रिहा हो गई थी।
खान को योगी सरकार ने भूमि पर कब्जा, अतिक्रमण जैसे कई मामलाे में निरूद्ध किया था। उन्हे और उनके पुत्र को इनमे से कुछ मामलों में जमानत मिल चुकी है।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज