अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह के दीवान ने देश के प्रत्येक मुसलमान से कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान सादगी से ईद मनाने की अपील की है।
दीवान जैनुअल आबेदीन ने आज जारी अपने संदेश में कहा कि हमारी खुशियों की ईद तो उस दिन होगी जब देश और दुनिया का हर इंसान खुशहाल एवं स्वस्थ होकर कोरोना महामारी को हरा देगा। उन्होंने कहा कि सभी मजहब मोहब्बत करने व एक दूसरे के सुख दुःख में साथ देने की शिक्षा देते हैं।
वर्तमान महामारी के संकट काल में सभी एक दूसरे का सहारा बने क्योंकि न केवल देश प्रदेश में बल्कि पूरे विश्व में कोई न कोई अपने करीबी को खो चुका है। आज नये कपड़ों से ज्यादा कफन बिक रहे है तो हम कैसे खुशियां मना सकते हैं।
उन्होंने ईद की खुशी को सादगी से मनाए जाने की अपील करते हुए कहा कि ईद की नमाज के बाद हमारे हाथ दुआ के लिए उठे तो सिर्फ जुबां पर एक ही दुआ हो कि इस महामारी का खात्मा हो।
दरगाह दीवान आबेदीन ने घरों पर रहकर ही इबादत व ईद की नमाज अदा करने की मुस्लिम बिरादरी से गुजारिश की है और महामारी को देखते हुए एकत्रित न होने की सलाह दी है।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज