जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की चैन तोड़ने के लिए लगाए गए सख्त लाकडाउन के दूसरे दिन भी कोरोना के नए मामलों में कमी आई और 400 से अधिक की कमी के साथ 16 हजार 80 नए मामलें दर्ज हुए हालांकि कोरोना से आज मरने वालों का आंकड़ा 169 पहुंच गया।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 407 मामले सोमवार से कम दर्ज हुए और 16 हजार 80 नए मामले सामने आए। इससे काफी राहत मिली है। सख्त लॉकडाउन के लगने के इन दो दिनों में नए मामलों में कमी आई है। नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर सात लाख 89 हज़ार 274 पहुंच गई। अब तक पांच लाख 77 हज़ार 550 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य सक्रिय मरीजों की संख्या दो लाख 5730 है।
नए मामलों मेँ सर्वाधिक 3613 राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। इसके बाद जोधपुर में 1303, उदयपुर में 1506, जैसलमेर 860, कोटा में 740, अलवर 705, बीकानेर 688, गंगानगर में 508 एवं अजमेर में 505 नए मामलें सामने आए।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 169 लोगों के और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 5994 पहुंच गई। राज्य में आज 13 हजार 198 मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक 95 लाख 22 हज़ार 627 लोंगो के नमूने लिए गए।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज